उमर अब्दुल्ला ने केजरीवाल को दिखाया आइना, धारा 370 हटाने के समय कहाँ थे आप
राजौरी:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगते हुए विपक्षी नेताओं से मिल रहे हैं। उनके प्रयासों को अब तक कुछ नेताओं का समर्थन मिला है, लेकिन नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस मुद्दे पर समर्थन जुटाने के लिए केजरीवाल को आईना दिखाया है.
शनिवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने केजरीवाल से पूछा, “अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर अरविंद केजरीवाल कहां थे? उन्होंने उस समय सरकार का समर्थन किया था और आज वह अन्य दलों से समर्थन मांग रहे हैं।” गौरतलब है कि केजरीवाल बीजेपी विरोधी दलों से इस अध्यादेश के खिलाफ समर्थन लेने के लिए संपर्क कर रहे हैं ताकि जब इसे संसद में लाया जाए तो इसे गिरा दिया जाए.
गौरतलब है कि अब तक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता के चंद्रशेखर राव, शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता शरद पवार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इस मुद्दे पर आप को अपना समर्थन दिया है।