21वें दिन भी उछले तेल के दाम
नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए लॉकडाउन के धीरे-धीरे खुलने के साथ ही पेट्रोल-तथा डीजल की कीमत में बढ़ोतरी बरकरार है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में मामूली तेजी के बीच आज घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमत देश में लगातार 21वें दिन बढ़ी है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमत 80 रुपये के पार पहुंच चुकी है। ऐसा पहली बार है, जब डीजल पेट्रोल से ज्यादा महंगा हुआ है और दोनों के दाम 80 रुपये के पार पहुंच गए हैं।
राजधानी दिल्ली में शनिवार को डीजल की कीमत में 0.21 पैसे की बढ़ोतरी के साथ अब नई कीमत 80.40 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, पेट्रोल की कीमत में भी 0.25 पैसे की बढ़ोतरी के साथ अब नया दाम 80.38 हो गया है। इन 21 दिनों में पेट्रोल 9.12 रुपये और डीजल 11 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।