ODI विश्व कप: पाकिस्तान का नया शगूफा, भारत भेजेगा सिक्योरिटी डेलिगेशन
पाकिस्तान भारत में होने वाले ICC विश्व कप मैचों के आयोजन स्थलों का निरीक्षण करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भारत भेजेगा जो पाकिस्तान के मैचों के आयोजन स्थलों, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा करेगा. ये प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को रिपोर्ट भेजेगा जिसके बाद पाकिस्तान सरकार इस बात का फैसला करेगी कि पाकिस्तान टीम को भारत भेजा जाय या नहीं या फिर पाकिस्तान के लिए जो पांच वेन्यूज मैचों के लिए तय किये गए हैं उनमें से कुछ को बदला जाय.
पाकिस्तान लगातार तरह तरह के बहाने बनाकर विश्व कप के मैच भारत में खेलने को लेकर विवाद खड़ा करता रहा है, एशिया कप के आयोजन में मुंह की खाने वाला पाकिस्तान अब ये एक नया बहाना लेकर आया है, हालाँकि अभी पीसीबी की तरफ से इस तरह का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन पाकिस्तानी मीडिया में ये खबर तेज़ी से गश्त करते हुए भारत पहुँच चुकी है.
हालाँकि पाकिस्तान के इस पैंतरे से किसी को कोई हैरानी नहीं है, पाकिस्तान लगातार इस बात की कोशिश कर रहा है कि अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई में और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में उसके मैच न रखे जाएँ, इसके लिए पीसीबी ने आईसीसी को खत भी लिखा था लेकिन ICC ने पीसीबी की एक नहीं सुनी और शेड्यूल का एलान कर दिया। अब तिलमिलाहट में पाकिस्तान ने ये नया शगूफा छोड़ा है.
सवाल ये उठता है कि वाकई क्या पाकिस्तान भारत में अपना प्रतिनिधिमंडल भेजेगा, क्या उस प्रतिनिधिमंडल की किसी सिफारिश को BCCI या ICC मानेगा या फिर एकबार फिर पाकिस्तान को एकबार मुंह की खानी पड़ेगी। पाकिस्तान को भारत के खिलाफ अहमदाबाद में मैच खेलने पर भी ऐतराज़ है, वो नहीं चाहता कि वहां सवा लाख भारतीय दर्शकों का दबाव वो झेले, हालाँकि इस मुद्दे पर पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाडियों की अलग राय है, इन पूर्व खिलाडियों के मुताबिक भारी भीड़ का दबाव दरअसल टीम इंडिया पर होगा, न कि पाकिस्तान पर, इसलिए पाकिस्तान को अहमदाबाद में ज़रूर खेलना चाहिए।
बहरहाल पाकिस्तान की तरफ से अभी इस तरह के कई अड़ंगे सामने आएंगे, दरअसल वो एशिया कप के आयोजन पर मात खाने के बाद अपनी खीज मिटाना चाह रहा है, दूसरे पाकिस्तानी क्रिकेट में चल रहे उथल पुथल से पाकिस्तानी जनता का ध्यान भी हटाने की ये एक कोशिश हो सकती है, पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड इन दिनों बिना चीफ के काम कर रहा है क्योंकि नजम सेठी इस्तीफ़ा दे चुके हैं और उसे अभी नया चीफ भी नहीं मिल सका है.