ODI टीम शाहरुख खान की एंट्री
स्पोर्ट्स डेस्क
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मुकाबला रविवार को खेला जाना है. मुकाबले से पहले जो खबर आयी है उसके मुताबिक पहले वनडे के लिए ईशान किशन और शाहरुख खान को भारतीय टीम में शामिल किया है.
23 साल के ईशान किशन भारत के लिए दो वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 30 की औसत से 60 रन बनाए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम पर 28.25 की एवरेज से 113 रन दर्ज हैं. सीमित ओवर्स क्रिकेट के दोनों प्रारूपों में ईशान ने एक-एक अर्धशतक बनाए हैं.
शाहरुख खान को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. शाहरुख ने कर्नाटक के खिलाफ मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में आखिरी बॉल पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई थी. वहीं विजय हजारे ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक के खिलाफ उन्होंने 39 गेंदों में 79 रन बनाए और हिमाचल प्रदेश खिलाफ फाइनल में भी 42 रनों का योगदान दिया था.
पहला वनडे मुकाबला टीम इंडिया के लिए काफी खास रहने वाला है. भारत का यह 1000वां वनडे मुकाबला होने जा रहा है और वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाली दुनिया की पहली टीम होगी.
इसी बीच ईशान किशन पहले वनडे मुकाबले में ओपनिंग करेंगे. कप्तान रोहित शर्मा ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की पुष्टि की.
पहले वनडे के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, ईशान किशन, शाहरुख खान.