यूपी में लांच हुई ओबीडी2 कम्प्लायन्ट 2023 एसपी125 और एक्टिवा125
लखनऊ
होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने आज उत्तर प्रदेश में अपने दो नए माॅडलों- 2023 एसपी125 और एक्टिवा125 की उपलब्धता की घोषणा की है। इस मौके पर लखनऊ में नए ज़ोनल आफिस का उद्घाटन भी किया गया जो सातवीं मंज़िल, प्लाॅट नंबरः टीसीजी 3/3 विभुति खंड, शहीद पाठ (गोमती नगर, लखनऊ- 226010) पर स्थित है।
इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के उपभोक्ताओं के साथ पहुंच बढ़ाते हुए राज्य में 2023 एसपी125 एवं एक्टिवा125 की उपलब्धता एचएमएसआई का एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि कंपनी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार जारी रखे हुए है और राज्य में अपने 655 से अधिक टचपाॅइन्ट्स के ज़रिए उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करते हुए अपनी मौजूदगी को लगातार सशक्त बना रही है।
2023 एक्टिवा125
BSVIओबीडी2 कम्प्लायन्ट 2023 एक्टिवा125 होण्डा के भरोसेमंद 125 सीसी PGM-FI इंजन के साथ आता है, जो एन्हान्स्ड स्मार्ट पावर से युक्त है। एक्टिवा 125 एलईडी हैडलैम्प, फुली डिजिटल इंस्ट्रुमेन्ट क्लस्टर और टेलीस्कोपिक सस्पेंशन सिस्टम जैसे फीचर्स के साथ स्मूद राईड का अनुभव प्रदान करता है।
होण्डा एसीजी स्टार्टर आइडलिंग स्टाॅप सिस्टम (डिस्क और एच-स्मार्ट वेरिएन्ट) केे आरामदायक संचालन को सुनिश्चित करता है। आइडलिंग स्टाॅप सिस्टम इंजन को ट्रैफिक लाईट या अन्य छोटे ब्रक पर खुद ही बंद कर देता है, इससे ईंधन की बेवजह बर्बादी नहीं होती और उत्सर्जन भी कम होता है। थ्राॅटल टर्न करते ही इंजन फिर से स्टार्ट हो जाता है।
नया एक्टिवा125 फ्यूल एफिशिएन्ट टायर्स के साथ आता है जिन्हें खासतौर पर होण्डा द्वारा नई टायर कम्पाउण्ड टेक्नोलाॅजी के साथ विकसित किया गया है। साईड स्टैण्ड विद इंजन इन्हीबिटर (ड्रम एलाॅय, डिस्क एचं एच-स्मार्ट वेरिएन्ट) उस समय इंजन को स्टार्ट नहीं होने देता जब वाहन साईड स्टैण्ड पर खड़ा हो। इससे राईड ज़्यादा आरामदायक और चिंतामुक्त बन जाती है। 2023 एक्टिवा125 डिजि-एनालाॅग इन्स्ट्रुमेन्ट क्लस्टर (ड्रम एलाॅय, डिस्क एचं एच-स्मार्ट वेरिएन्ट) के साथ आता है, जो अतिरिक्त जानकारी देता है जैसे टोटल ट्रिप, क्लोक, इको इंडीकेटर और सर्विस ड्यू इंडीकेशन तथा माइलेज से संबंधित अन्य जानकारी।
2023 एसपी125
ओबीडी2 कम्प्लायन्ट एसपी125 होण्डा के भरोसेमंद 125 सीसी इंजन के साथ आती है, जो एन्हान्स्ड स्मार्ट पावर से युक्त है। एसपी125 स्पोर्टी कम्यूटर मोटरसाइकल है, जिसे उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो राइडिंग का रोमांचक अनुभव पाना चाहते हैं। एसपी125 कई आधुनिक फीचर्स जैसे एलईडी हैडलैम्प, फुली डिजिटल इंस्ट्रुमेन्ट क्लस्टर औरछमू चैड़े 100उउ रियल टायर तथा इंटीग्रेटेड हैडलैम्प बीम एवं पासिंग स्विच के साथ आती है।
टैंक का एग्रेसिव डिज़ाइन के साथ बेहतरीन स्टाइल और बेहतर ग्राफिक्स नई एसपी125 को पूरी तरह हैड टर्नर बनाते हैं। आधुनिक हैडलैम्प डिज़ाइन और 5 स्पेाक स्प्लिट एलाॅय व्हील्स 2023 एसपी125 को एक्टिव एवं स्पोर्टी कैरेक्टर देते हैं। टू-वे फंक्शनिंग स्विच को नीचे की तरफ दबा कर इंजन को स्टार्ट किया जा सकता है, यही स्विच उपर की ओर दबाने पर इंजन किल स्विच की तरह काम करता है। 2023 एसपी125 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है, जो हाई स्पीड पर राईड को स्मूथ बनाती है।
5 स्टैप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन को सड़क की परिस्थितियों के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है, जो राईड को स्मूथ बनाता है। यह सील चेन के साथ आती है, जिसे बार बार एडजस्टमेन्ट की ज़रूरत नहीं होती और मेंटेनेन्स भी कम चाहिए होता है। काॅम्बि-ब्रेक सिस्टम (सीबीएस) विद इक्वीलाइज़र नई एसपी125 की हर राईड को आरामदायक और सुविधाजनक बनाते हैं।