भारत में लांच हुई NX500 एडवेंचर मोटरसाइकिल
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारतीय बाजार में नई बाइक पेश की है। हाल ही में ब्रांड ने भारत में NX500 एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है। ये बाइक होंडा के लाइनअप में CB500X को बदलने के लिए पूरी तरह तैयार है।
होंडा NX500 में CB500X वाला समान इंजन मिल रहा है, जिसमें लिक्विड-कूल्ड 471 cc पैरेलल-ट्विन इंजन है। यह बाइक 4-स्ट्रोक डीओएचसी डिजाइन के साथ 8,600 आरपीएम पर 46.5 बीएचपी का पावर आउटपुट और 6,500 आरपीएम पर 43 एनएम का पीक टॉर्क ऑफर करती है। NX500 के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जिसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच मिलता है। कलर ऑप्शन की बात करें तो बाइक में तीन कलर ऑप्शन ग्रांड प्रिक्स रेड, मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक और पर्ल होराइजन व्हाइट मिलने वाला है।
NX500 में एक 5 इंच का फुल-कलर टीएफटी स्क्रीन मिल रहा है। इसमें होंडा रोडसिंक का सपोर्ट भी मिलता है, जो आईओएस और एंड्रॉयड दोनों के साथ कम्पेटिबल है, जिसके जरिये आप म्यूजिक/वॉइस कंट्रोल और नेविगेशन को सीधे बाइक की स्क्रीन से यूज कर सकते हैं। मोटरसाइकिल होंडा के ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम से भी लैस है, जिसे होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल कहा जाता है। इसके अलावा, इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग और एक इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल फीचर भी मिलता है।
Honda NX500 का प्राइस – 5.90 लाख रुपये है