दिल्ली:
सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने धारा 41ए के तहत जांच में शामिल होने का नोटिस भेजा है. सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा से सख्त लहजे में कहा है कि वह देश से माफी मांगें. कोर्ट ने कहा है कि नूपुर शर्मा ने पैगंबर पर टिप्पणी टीवी डिबेट में की थी इसीलिए वह माफी भी टीवी के सामने ही मांगें.

दरअसल, एक टीवी डिबेट के दौरान पैंगबर मोहम्मद को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. धीरे-धीरे ये मामला बढ़ता चला गया. इसके विरोध में यूपी के कानपुर, प्रयागराज समेत कई शहरों में हिंसा की गई. जुमे की नमाज के बाद उपद्रवी सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन के साथ आगजनी तक हुई. मामले शांत कुछ हुआ ही था कि चिंगारी राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैयालाल हत्याकांड से फिर से भड़क उठी.