भारत में लगातार बढ़ रही है नए स्ट्रेन से संक्रमित लोगों की संख्या
नई दिल्लीः भारत में सख्ती के बावजूद नए स्ट्रेन से संक्रमित होने वाले रोगियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
चार नए संक्रमित।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी दी कि नए स्ट्रेन से चार नए लोग संक्रमित पाए गए हैं। इससे नए स्ट्रेन से संक्रमित लोगों की संख्या देश में 29 पहुंच गई है। मंगलवार तक देश में नए स्ट्रेन से संक्रमित लोगों की संख्या मात्र छह थी।
107 सैंपल की रिपोर्ट
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अभी तक कुल 107 सैंपल की रिपोर्ट आई है, जिनमें 29 ब्रिटेन के नए स्ट्रेन से संक्रमित मिले हैं। 29 में से सबसे ज्यादा 10 मामले बेंगलुरु लैब और 8 पॉजिटिव मामले दिल्ली की लैब में पाए गए हैं। जबकि पुणे में 5 संक्रमित मिले हैं।
राज्यों को सख्त निर्देश
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नए स्ट्रेन वायरस को लेकर सरकार की ओर से राज्यों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा जहां भी म्यूटेंट वायरस के रोगी मिल रहे हैं, उन्हीं वही क्वारंटाइन करने के साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोगों की चेन को भी ट्रैक करके लोगों को आइसोलेशन में भेजा जा रहा है।
नए स्ट्रेन की चेन अभी छोटी
नए स्ट्रेन वायरस के संक्रमण पर नीति आयोग के सदस्य और कोरोना टास्क फोर्स के चेयरमैन डा. वीके पॉल ने कहा है कि अभी नए स्ट्रेन की चेन छोटी है। इसे लेकर शुरू से ही एहतियात बरते जा रहे है। इससे संक्रमित लोगों को सख्त क्वारंटाइन नियमों के तहत कंटेनमेंट जोन बनाकर ट्रीटमेंट दिया जा रहा है जिससे इसका फैलाव कम हो। ब्रिटेन से चला यह नया स्ट्रेन कोरोना के वायरस की तुलना में 70 फीसदी ज्यादा तेजी से लोगों को संक्रमित कर सकता है। एक तरह से नया स्ट्रेन सुपर स्प्रेडर है। इसलिए लोगों से आग्रह है कि वह नए साल की पार्टियों का जश्न मनान से बचें। क्योंकि खतरा अभी टला नहीं है। ज्यादा संख्या में एकत्रित होने से सुपर स्प्रेडर का खतरा बरकरार है।