लखनऊ में कोरोना के नए मरीज़ों की संख्या एक हज़ार के पार
एजाजुल हसन
लखनऊ: कोरोना महामारी की दूसरी लहर कितनी प्रचंड है इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि देश में 90 हज़ार के करीब नए केस सामने आने लगे हैं वहीँ मौतों का सिलसिला भी तेज़ हो गया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी कोरोना संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. नवाबों के शहर इस शहर में आज एक हज़ार से ज़्यादा नए केस दर्ज हुए.
स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी लखनऊ में आज कोरोना संक्रमण के 1041 नए केस दर्ज किये गए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 06 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो गयी है.
रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ में उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या 5408 है, जबकि 82157 लोगों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है, इस दौरान 1228 लोग इस महामारी से अपनी जान गँवा चुके हैं.
कोरोना की भयावहता को देखते हुए प्रदेश के कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी सभी स्कूल 11 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं.