Instantख़बर ब्यूरो
लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप जारी है, मौतों की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है । प्रदेश में आज एक दिन में 5,640 नए केस दर्ज किये गए जबकि कोरोना संक्रमितों की संख्या दो लाख के पार हो चुकी है। covid19india.org के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड से 82 लोगों की मौत हुई| प्रदेश में इस समय एक्टिव मामलों की संख्या 51,325 हो गयी है ।

अब तक 1,48,562 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है वहीँ अब तक 3,141 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हुई है। प्रदेश में अबतक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,03,028 हो गयी है, वहीँ आज 3,808 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चूका है|

वहीँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में टेस्टिंग तथा कोविड अस्पतालों में बेड्स की संख्या बढ़ाने हेतु अग्रिम रणनीति तैयार रहे। उन्होंने लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर नगर, गोरखपुर आदि जनपदों में संक्रमितों की संख्या को देखते हुए विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि इन जनपदों में संक्रमित लोगों की जीवन रक्षा के लिए विशेष प्रयास किए जाएं।