दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 66 हजार के पार, 3947 नए मामले
नई दिल्ली: कोरोना वायरस का संक्रमण देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ता जा रहा है और मंगलवार को रिकॉर्ड 3947 नए मामले सामने आए, जिसके बाद दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 66 हजार के पार पहुंच गई। दिल्ली में अब तक 2301 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 3947 ताजा मामले सामने आए, जो देश की राजधानी में एक दिन में आया कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा मामला है। इसके बाद दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 66602 हो गई, जिसमें से 24988 एक्टिव केस हैं और 2301 लोगों की मौत हो चुकी है।