भारत में कोरोना से मौतों की संख्या 200 से नीचे, 16,311 नये मामले
नयी दिल्ली: देश में लंबे अंतराल के बाद कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या जहां 200 से नीचे आ गयी है वहीं पिछले चार दिन से नये मामले 20 हजार से नीचे आ रहे हैं तथा रिकवरी दर में बढ़ोतरी और सक्रिय मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है।
24 घंटे में 161 संक्रमितों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 161 संक्रमितों की मौत हुई जिसे मिलाकर अब तक 1,51,160 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। गत 26 दिसम्बर से प्रतिदिन तीन सौ से कम मरीजों की जान जा रही है जबकि इससे पहले इनकी संख्या तीन से पांच सौ के बीच रही। देश में मृत्यु दर घटकर 1.44 फीसदी रह गयी है।
16,311 नये मामले
पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 16,311 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ चार लाख 66 हजार से अधिक हो गया है। वहीं 16,959 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ 92 हजार 909 हो गयी। सक्रिय मामले 809 घटकर 2.22 लाख रह गये हैं।