भारत में 87 लाख के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या
नई दिल्ली: देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के कुल 44, 879 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 87 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. भारत में पिछले 24 घंटे 547 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है. देश में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 87 लाख 28 हजार 795 हो चुकी है.
81 लाख से ज़्यादा मरीज़ हुए ठीक
देशभर में पिछले 24 घंटों में 49,079 मरीज़ कोरोना से ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 81 लाख के पार हो गई है. देश में एक्टिव मामलों की संख्या 27 जुलाई के बाद सबसे कम दर्ज की गई है. देश में कुल एक्टिव मामले 4,84547 हैं.
डेथ रेट 1.47% हुआ
देश में एक्टिव मरीज़ों का आंकड़ा 5.55 फीसदी पर रह गया है. रिकवरी रेट भी बढ़कर 92.97 फीसदी हो गई है. देश में कोरोना से डेथ रेट 1.47% और पॉजिटिविटी रेट 3.93% रिकॉर्ड की गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 11 लाख 39 हजार 230 सैंपल की जांच हुई है. अब तक देशभर में कुल 12 करोड़ 31 लाख 01 हजार 739 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है.