चीन के और क़रीब पहुंचा भारत, कोरोना संक्रमितों की संख्या 78 हजार के पार
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक इस संक्रमण से 78 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 2500 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है। कोरोना संक्रमितों के मामले भारत में जिस तेज़ी से बढ़ रहे हैं उस रफ़्तार को देखते हुए कहा जा सकता है कि हम चीन को पीछे छोड़ने वाले हैं जहाँ कोरोना संक्रमितों की संख्या अभी 82,926 है|
covid19india.org के मुताबिक, देश में अब तक 78,041 कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं 2,547 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। अभी सक्रिय मामलों की संख्या 49,189 है। जबकि 26,300 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 3711 नए मामले सामने आए हैं और 132 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
वहीं, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 3,525 मामले सामने आए हैं और 122 मौतें हुई हैं। देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 74,281 हो गई है इसमें 47,480 सक्रिय मामले, 24386 ठीक / डिस्चार्ज /माइग्रेट मामले और 2,415 मौतें शामिल हैं।
कोरोना से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है। राज्य में मरीजों की संख्या 25 हजार के ऊपर जा चुकी है। देश के एक तिहाई कोरोना मरीज अकेले इस राज्य में हैं। यहां कुल मरीजों की संख्या 25,922 पहुंच गई है और 975 लोग जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 1495 नए मामले सामने आए हैं और 54 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राहत की बात है कि राज्य में करीब 22 फीसदी कोरोना मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और अब तक इस बीमारी से पूरी तरह ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 5,547 हो चुकी है।
सबसे ज्यादा चिंताजनक हालात देश की आर्थिक राजधानी मुंबई शहर में हैं। यहां राज्य के 60 फीसदी कोरोना मरीज अकेले मुंबई शहर में हैं। कुल मरीजों की संख्या 15,747 तक पहुंच गई है और अब तक 596 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। झुग्गी बस्ती धारावी की बात करें तो यहां 66 और लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है और मामले बढ़कर 1028 हो गए हैं। मरने वालों की संख्या 31 से बढ़कर 40 हो गई है। धारावी में एक अप्रैल को संक्रमण का पहला मामला सामने आया था।
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण एक दिन में 20 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही यहां कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 100 के पार जा चुकी है। अब तक 106 लोगों की कोरोना वायरस की चपेट में आने के कारण जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा 359 नए केस भी सामने आये हैं। अब यहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 8 हजार के करीब पहुंच चुकी है। अभी कुल 7998 पॉजिटिव केस की पुष्टि हो चुकी है।