90K+ का आंकड़ा बरक़रार, भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 48 लाख के पार
नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले अब 48 लाख के पार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 92,071 मामले सामने आए हैं। वहीं, 1136 लोगों की मौत भी कोरोना से इस अवधि में हुई है। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 48,46,428 हो गया है।
मृतकों का आंकड़ा 79,722 हुआ
वहीं, मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 79,722 हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 9,86,598 है जबकि 37,80,108 लोग कोरोना महामारी से ठीक हुए हैं। बता दें कि देश में कोविड-19 के कुल मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार चले गए थे, 23 अगस्त को 30 लाख के पार और पांच सितंबर को यह संख्या 40 लाख के पार पहुंच गई थी।