NUDWA ने किया CUME का आयोजन, Canon of medicine की महत्ता पर व्याख्यान
लखनऊ:
यूनानी डॉक्टर्स की संस्था नेशनल यूनानी डॉक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन NUDWA की लखनऊ शाखा द्वारा CUME का आयोजन हकीम अब्दुल अजीज हाल, स्टेट तकमील उत्तिब कॉलेज लखनऊ में किया गया जिसमें कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर जमाल अख्तर साहब मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में यशभारती प्राप्त हकीम हस्सान नगरामी साहब पूर्व डिप्टी डायरेक्टर CRIUM एवं पैट्रन NUDWA ने गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया।
CUME में डा कमरूल हसन लारी, रीडर कुल्लियात, SUMC प्रयागराज ने “मौजूदा वक्त में यूनानी की मशहूर किताब Canon of medicine की महत्ता और हेल्थी एजिंग” के टॉपिक पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। इसी कार्यक्रम में डा शाहिद मलिक डायरेक्टर रेजिमा वेलनेस अलीगढ़ ने “यूनानी पद्धति की शाखा इलाज बित तदबीर की मदद से स्वास्थ्य लाभ” के विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर NUDWA के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा सैय्यद मुईद अहमद, महासचिव डा एस एस अशरफ, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डा अतीक अहमद, डा सलमान खालिद, डा आमिर जमाल, डा मोहम्मद रईस, डा शमशाद, समेत अनेक राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं सदस्य तथा कार्यक्रम के आयोजक NUDWA लखनऊ शाखा के अध्यक्ष डा राशिद इकबाल, महामंत्री डा नाजिर अब्बास, कोषाध्यक्ष डा अहमद रजा, डा नाजिम, डा नूरूल हक, डा आदिल, डा आदिल सिद्दीकी, डा दानिश इमरान, डा अख्तर, डा तौकीर रज़ा, डा मोबाशीर, मोहम्मद खालिद और अन्य कार्यकारिणी सदस्य एवं यूनानी चिकित्सक मौजूद रहे।
इस संगोष्ठी में कई यूनानी एवं आयुर्वेद संगठनों के प्रतिनिधि, लखनऊ के सभी यूनानी कॉलेज से शिक्षक, यूनानी के छात्र व इंटर्न्स, यूनानी पीजी रिसर्च स्कॉलर्स समेत लखनऊ और प्रदेश के अन्य जनपदों से आए यूनानी चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। लंच ब्रेक के बाद डा सैय्यद मुईद अहमद, राष्ट्रीय अध्यक्ष NUDWA, ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए CUME में आए हुए सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।