NSUI ने अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए धर्म गुरुओं से माँगा नैतिक समर्थन
लखनऊ: उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई हेतु नैतिक समर्थन हासिल करने एवं वर्तमान माहौल के विषय में विस्तृत चर्चा करने शहर काजी मौलाना इरफान मियां फिरंगी महली एवं प्राचीन मनकामेश्वर मंदिर की महन्थ दिव्या गिरि जी से मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछकर उनको पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
शहर काजी इरफान मियां फिरंगी महली ने शासन और प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मजदूरों के हक और हुकूक की आवाज उठाने के लिए अजय कुमार लल्लू सड़कों पर उतरें हैं बजाए उनको प्रोेत्साहित करने के उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेज देना गैर वाजिब हरकत है। आने वाले समय में इसका इंसाफ जनता की अदालत में जरूर होगा।
इसी कड़ी में आज दूसरे दिन लखनऊ में डा0 प्रमोद कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उ0प्र0 कांग्रेस सेवादल द्वारा पिछले कई दिनों से पूरे प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना में प्रदेश के साहित्यकार, वरिष्ठ समाजसेवी, पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण, वरिष्ठ पत्रकार, रंगकर्मी और बुद्धिजीवी वर्ग प्रोफेसर, चिकित्सक, अधिवक्ता वर्ग के लोगों को ‘‘कैसे हैं आप’’ कार्यक्रम के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करते हुए उनका कुशलक्षेम पूछने एवं समाज में उनके योगदान को देखते हुए उनका सम्मान करने का कार्य सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 प्रमोद कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।
उक्त दोनों धार्मिक हस्तियों से देश के वर्तमान हालातों पर विस्तार से चर्चा की गयी और उनके जो विचार थे उन पर गहन मंथन किया गया। महंत दिव्या गिरि ने दर्शन एवं पूजन के बाद कोरोना महामारी से भारत वर्ष को जल्दी मुक्ति मिले इसके लिए ईश्वर से कामना की।
इस मौके पर प्रमुख रूप से राजेश सिंह काली, तौहीद सिद्दीकी नजमी, फैजान फिरंगी महली, अफान फिरंगी महली,सुशील तिवारी सोनू पंडित, प्रभाकर मिश्रा, आलेख पाण्डेय, वीरेन्द्र यादव मौजूद रहे।