‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समर्थन में एनएसयूआई ने भातखंडे में चलाया हस्ताक्षर अभियान
कांग्रेस पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समर्थन में एनएसयूआई द्वारा चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान के तहत आज एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक आदित्य चैाधरी के नेतृत्व में भातखंडे सांस्कृतिक विश्वविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस मौके पर भातखण्डे सांस्कृतिक विश्वविद्यालय में मौजूद छात्रों ने कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का व्यापक समर्थन किया गया।
इस मौके पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक आदित्य चैाधरी ने मौजूद छात्रों के बीच बातचीत किया और बताया कि छात्रों के लिए देश भर में छात्र आयोग का गठन किया जाना और छात्र अधिकार कानून को तत्काल बनाये जाने की आवश्यकता है क्योंकि आज छात्रों के हितों की रक्षा के लिए कोई भी ठोस कार्ययोजना नहीं है जिसके कारण छात्रों और युवाओं में हताशा और निराशा है। छात्र आयोग के गठन और छात्र अधिकार कानून के बनाये जाने से छात्रों के हितों की रक्षा हो सकेगी और उनके सामने खड़ी कठिन चुनौतियों का समाधान भी हो सकेगा।
आदित्य चौधरी ने कहा कि आज देश में सबसे ज्यादा हताश और परेशान छात्र और युवा है। जहां एक तरफ महंगी शिक्षा को लेकर व शिक्षा के निजीकरण को लेकर उद्वेलित है वहीं बेरोजगारी का दंश झेलने के लिए विवश है। इन सभी समस्याओं के निराकरण के लिए छात्र आयोग और छात्र अधिकार कानून का बनाया जाना बहुत ही जरूरी हो गया है। केन्द्र और राज्य सरकारों को इसके लिए गंभीरतापूर्वक विचार करना होगा। हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आदित्य चैाधरी, अभिनव कुट्टन, आयुष गुप्ता व तमाम एनएसयूआई के छात्रों ने राष्ट्रीय संयोजक आदित्य चैाधरी के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान में अपनी भागीदारी निभाई।