दिल्ली:
उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन दरकने और मकानों में दरारें आने के बाद अब नया संकट दस्तक दे रहा है. यहां प्राकृतिक जल स्रोत सूखने लगे हैं. इस वजह से लोग चिंता में हैं. लोगों का कहना है कि गर्मी के मौसम में जब सुदूर इलाकों में भारी जलसंकट होता था, उस समय भी यहां पानी की समस्या कभी नहीं हुई, लेकिन इस बार यहां जलस्रोत सूख रहे हैं. अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों में लोगों को भारी जलसंकट का सामना करना पड़ सकता है.

जानकारी के अनुसार, जोशीमठ के सिंहधार वार्ड में प्राकृतिक जल स्रोत अचानक सूख गए. लोगों का कहना है कि जब गर्मियों के मौसम में कई जगहों पर जल स्रोत सूख जाते थे, इसके बाद भी यहां पानी की समस्या नहीं होती थी, लेकिन आज यहां प्राकृतिक जलस्रोत सूख गए हैं. इसके बाद से मोहल्ले के लोग परेशान हैं.

बता दें कि इसी मोहल्ले में मकानों में बड़ी-बड़ी दरारें देखने को मिल रही हैं. घरों में दरारें आने की वजह से लोग परेशान हैं. कई मकानों के पास पानी निकलता हुआ दिख रहा है. लोगों का कहना है कि जो जल स्रोत सूख रहे हैं, उन्हीं से होटल संचालक और आसपास के लोग यात्रा के दौरान पानी की व्यवस्था करते थे.