अब ब्रिटेन में मिला ट्रिपल म्युटेंट कोरोना वायरस
लंदन: चरणबद्ध तरीके से लगाए गए लॉकडाउन और टीकाकरण की मदद से स्थिति पर काफी हद तक काबू पाने वाले ब्रिटेन में एक नए खतरे की घंटी सुनाई दे रही है. ब्रिटेन में कोरोना के ट्रिपल म्यूटेशन की चर्चा शुरू हो गई है.
स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ट्रिपल म्यूटेंट कोरोनावायरस वैरिएंट की खोज सबसे पहले यॉर्कशायर में हुई थी. वैज्ञानिक इसको लेकर जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस नए वैरिएंट के बारे में कहा जा रहा है कि यह पहले के वैरिएंट की तुलना में ज्यादा खतरनाक और संक्रामक है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड ने शुक्रवार को बताया कि नए स्ट्रेन का नाम VUI-21MAY-01 है जिसकी जांच की जा रही है. इसके बारे में सबसे पहले अप्रैल में पता चला था. VUI-21MAY-01 के मामले पूरे देश से सामने आए हैं. यॉर्कशायर और हंबर में अब तक नए स्ट्रेन के 49 मामलों की पुष्टि की गई है.
नए वैरिएंट की खबर के बाद जर्मनी ने ब्रिटेन से अपने देश में आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया है. नए नियमों के मुताबिक रविवार, 23 मई की मध्यरात्रि से, ग्रेट ब्रिटेन और उत्तरी आयरलैंड से जर्मनी जाने वाले लोग केवल जर्मन नागरिक या निवासी होने पर ही देश में प्रवेश कर सकते हैं.