अब जानवरों में कोरोना फैलने का खतरा
टीम इंस्टेंटखबर
बीते दो साल से कोरोना वायरस संक्रमण से लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। जान जाने के साथ-साथ आर्थिक स्थिति का भी बड़ा नुकसान भुगतना पड़ा है। वहीँ एक बार फिर चीन में कोरोना वायरल की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। दूसरी ओर कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ी चेतावनी जारी की गई है।
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक माना जाता है कि कोविड-19 वायरस जानवरों से ही इंसानों में आया था, लेकिन अब इसके इंसानों से दूसरे जानवरों में फैलने की आशंका जताई जा रही है।
भारत में बायोमेडिकल रिसर्च की सबसे बड़ी संस्था ICMR से जुड़े नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) की निदेशक डॉ. प्रिया अब्राहम ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि लोगों को जानवरों के संपर्क में आते समय अलर्ट रहना चाहिए, क्योंकि थोड़ी सी असावधानी से कोविड वायरस जानवरों में पहुंच सकता है।
उन्होंने कहा कि ये मौजूदा संक्रमण के लिए जिम्मेदार SARS-COV-2 की ही बात नहीं है, कोरोना जैसे अन्य इन्फेक्शन भी जानवरों तक पहुंच सकते हैं। डॉ. प्रिया ने कहा कि इंसानों से जानवरों में कोविड फैलने की घटनाएं असंभव बात नहीं है।
वैज्ञानिक जगत इसे चुनौती की तरह नहीं देखता। इस तरह के इन्फेक्शन फैलने की संभावना पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे संक्रमण से निपटने को मैं चुनौती नहीं मानती, लेकिन हमें इस बात को अपने दिमाग में रखना होगा और जानवरों से संपर्क में आते समय सावधान रहना होगा।