अब वंदेभारत ट्रेन से टकराया सांड, बिखर गया अगला हिस्सा
दिल्ली:
नई दिल्ली से अजमेर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दौसा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह ट्रेन कोलवा और अरनिया रेलवे स्टेशनों के बीच गाडरवारा ब्राह्मणन गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन के सामने एक सांड आ गया था, जिससे ट्रेन का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
जानकारी के मुताबिक सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर हादसे का शिकार हो गई है. दौसा में वंदे भारत ट्रेन के आगे सांड आ जाने से ट्रेन का आगे का बोनट क्षतिग्रस्त हो गया है. यह पहला मामला नहीं है, जब वंदे भारत ट्रेन इस तरह के हादसे का शिकार हुई हो. पायलट ने इस दौरान इमरजेंसी ब्रेक भी लगाए। हालांकि इस घटना में यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।
घटना के बाद ट्रेन करीब 15 मिनट तक मौके पर खड़ी रही। इसके बाद इस क्षतिग्रस्त ट्रेन को ही अजमेर की ओर रवाना कर दिया गया। यह हादसा दौसा के कोलवा और अरनिया रेलवे स्टेशन के बीच हुआ।
इससे पहले दिल्ली से भोपाल जा रही ट्रेन का ग्वालियर में एक्सीडेंट हो गया था. यहां ट्रेन के सामने एक गाय के आ जाने से हादसा हो गया। गाय के टकराने से ट्रेन का बोनट खुल गया और आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ग्वालियर के डबरा स्टेशन पर करीब 15 मिनट तक खड़ी रही. इस दौरान ट्रेन को देखने के लिए आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। रेलवे के तकनीकी अमले ने स्टेशन पर ही बोनट लगा दिया था, जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया.