अब 19 सितम्बर से आईपीएल के आयोजन की तैयारी
नई दिल्ली: सोमवार को आईसीसी (ICC) की ओर से टी20 विश्व कप को अगले साल तक के लिये स्थगित करने के फैसले के बाद अनिश्चितकाल तक के लिये स्थगित किये गये आईपीएल 2020 का आयोजन निश्चित हो गया है। हाल ही में रिपोर्ट सामने आई थी कि बीसीसीआई (BCCI) ने इस टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल तैयार कर लिया है और इसका आयोजन 26 सितंबर से दुबई (dubai) में कराया जायेगा।
26 के बजाय 19 सितंबर नई तारीख
वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने दुबई में इस आईपीएल (IPL) का आयोजन कराने के चलते टूर्नामेंट को 26 के बजाय 19 सितंबर से कराने का फैसला किया है और साथ ही इस टूर्नामेंट के मैचों की टाइमिंग में भी बदलाव करने का फैसला किया है।
शेड्यूल से ब्रॉडकास्टर्स नहीं हैं खुश
रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल ब्रॉडकास्टर्स टूर्नामेंट के शेड्यूल से खुश नहीं है, खास तौर से दीवाली के चलते 14 नवंबर के वीकेंड को छोड़ने से काफी नाखुश हैं। ऐसे में आईपीएल के मैचों का प्रसारण करने वाले स्टार स्पोर्टस की बात मानकर आईपीएल को 26 के बजाय 19 सितंबर से आयोजित कराया जा सकता है। साथ ही शाम को खेले जाने वाले मैचों में भी कमी करते हुए इसके प्रसारण का समय भी बदला जा सकता है।
5-6 हफ्तों में लीग राउण्ड हो सकता है पूरा
इस बार लीग में 60 मैचों को पहले की तरह 7-8 हफ्तों के बजाय 5-6 हफ्तों में ही कराया जा सकता है। इसके अलावा ऐसी रिपोर्ट भी सामने आ रही हैं कि शाम के मैच जो कि 8 बजे से खेले जाते थे उनके समय में बदलाव करते हुए इन्हें 7:30 बजे से आयोजित कराया जा सकता है। हालांकि अब तक बीसीसीआई के फैसले का सभी इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद बोर्ड आधिकारिक तौर पर 13वें सीजन की तारीखों का ऐलान कर सकता है।