भारत की सड़कों पर दौड़ेगी अब लम्बी थार, होंगे पांच डोर
महिंद्रा इस साल कई नई गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी में है। इसी कड़ी में कंपनी अपनी 5 डोर थार लॉन्च करने की योजना बना रही है। आपको बता दें कि महिंद्रा थार सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है। इस गाड़ी की भारी डिमांड को देखते हुए कंपनी लंबी थार को भारतीय सड़कों पर उतारने जा रही है। लंबे थार मॉडल को पिछले कुछ वर्षों में देश के विभिन्न हिस्सों में परीक्षण के तौर पर देखा गया है। माना जा रहा है कि 5 डोर थार को अगले कुछ महीनों में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं 5 डोर में कौन से दमदार फीचर्स मिलेंगे।
महिंद्रा आने वाले 5-डोर वेरिएंट के साथ थार में पहली बार इलेक्ट्रिक सनरूफ दे सकता है। हालाँकि, इसमें कोई पैनोरमिक सनरूफ नहीं है, सिंगल-पेन सनरूफ केवल फिक्स्ड-टॉप थार के टॉप-स्पेक वेरिएंट में पेश किए जाने की संभावना है।
इस बार महिंद्रा 5-डोर थार के पिछले पहियों में डिस्क ब्रेक दे सकती है। इससे ऑफ-रोडिंग एसयूवी की सुरक्षा बढ़ जाएगी। इसके साथ ही 5-डोर थार में डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल का लाभ मिलेगा जो केबिन को ठंडा रखने में मदद करेगा।
5-दरवाजे वाली महिंद्रा थार नए और बड़े इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी। उम्मीद है कि यह यूनिट मौजूदा 3-डोर थार के साथ पेश किए गए 7-इंच डिस्प्ले से कहीं अधिक उन्नत होगी।
यहां तक कि मौजूदा 3-डोर महिंद्रा थार के टॉप-स्पेक वेरिएंट में केवल दो फ्रंट एयरबैग मिलते हैं। हालाँकि, महिंद्रा 5-दरवाजे थार के लिए 6 एयरबैग के साथ सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। हालाँकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह सभी मॉडलों में उपलब्ध होगा या केवल उच्च मॉडल में।
महिंद्रा 5-डोर में न केवल रिवर्सिंग कैमरा होगा बल्कि 360-डिग्री कैमरा भी होगा, जो सुरक्षा बढ़ाएगा। यह सुविधा न केवल बड़ी थार की पार्किंग को आसान बनाएगी बल्कि चुनौतीपूर्ण ऑफ-रोड ट्रेल्स को पार करते समय भी मददगार साबित होगी।