अब लोकसभा चुनाव से पहले होगी कंगना की ‘इमरजेंसी” की रिलीज़!
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग राजनीतिक ड्रामा इमरजेंसी लगातार चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म में अदाकारी करने के साथ-साथ कंगना इस फिल्म को डायरेक्ट भी कर रही हैं. कंगना की ये फिल्म 24 नवंबर 2023 को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन अब इसे अगले साल के लिए टाल दिया गया है, मालूम हो कि अगले साल मार्च अप्रैल में लोकसभा चुनाव होंगे और ये एक राजनीतिक फिल्म है कांग्रेस पार्टी को घेरती है. कंगना ने अपने पोस्ट के जरिए इमरजेंसी की रिलीज डेट टल जाने की खबर शेयर की है.
कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. एक्ट्रेस ने इमरजेंसी की रिलीज डेट बदलने के पीछे का कारण भी सभी के साथ शेयर किया है. कंगना अपने पोस्ट में लिखती हैं कि, उन्हें एक जरूरी अनाउंसमेंट करनी है, इमरजेंसी फिल्म एक एक्टर के तौर पर उनके पूरे जीवन की सीव और कमाई का चरम है. इमरजेंसी उनके लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह एक एक व्यक्ति के रूप में मेरे मूल्य और चरित्र की परीक्षा है. टीज़र और बाकी चीज़ो को मिले रिएक्शन ने पूरी टीम का साहस बढ़ाया. उनका दिल कृतज्ञता से भरा है और वह जहां भी जाती हैं लोग उनसे इमरजेंसी की रिलीज डेट के बारे में पूछते हैं.
कंगना आगे लिखती हैं कि उन्होंने इमरजेंसी रिलीज की तारीख 24 नवंबर 2023 घोषित की थी. लेकिन उनकी बैक टू बैक रिलीजिंग फिल्मों के कैलेंडर में सभी बदलावों और 2024 की अंतिम तिमाही के ओवर पैक होने के कारण उन्हें इमरजेंसी को अगले साल (2024) में रिलीत करने का फैसला किया है.