PM WANI योजना से अब हर गाँव होगा वाय-फाय
नई दिल्ली: देश में डिजिटल इंडिया को मजबूत करने और जनता को इंटरनेट की सुविधा देने के लिए मोदी सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. जिसके तहत देश भर में प्रधानमंत्री वाय-फाय एक्सेस इंटरफेस योजना शुरू करने का निर्णय लिया है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट में यह निर्णय लिया गया. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आयोजित प्रेस वार्ता में दी.
PM WANI वाय-फाय के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम
कैबिनेट निर्णय की जानकारी देते हुए प्रसाद ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विज़न हैं देश के डिजिटल सशक्तिकरण और देश को डिजिटली मज़बूत करने का। इसी क्रम में PM WANI (प्रधानमंत्री वाय-फाय एक्सेस इंटरफेस) देश में वाय-फाय के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम है।”
खोला जायेगा PDO
उन्होंने कहा, “इसके तहत सबसे पहले एक PDO (पब्लिक डाटा ऑफिस) खोला जाएगा। इस पब्लिक डाटा ऑफिस के लिए न कोई लाइसेंस होगा न कोई रजिस्ट्रेशन न ही कोई फीस। PDA (पब्लिक डाटा एग्रीगेटर) का काम है PDO का ऑथराइजेशन और अकाउंटिंग देखना।”
गाँव-गाँव wifi
केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने कहा, “पब्लिक बूथ से बड़ी क्रांति ये होगी। गांव-गांव में लोगों के पास वाय-फाय होगा। PM-WANI डिजिटल बदलाव का बहुत बड़ा उपकरण बनने वाला है।” रविशंकर ने कहा, “अरुणाचल और असम के दो ज़िले कार्बी आंगलोंग और दीमा हसाओ को 4जी से कनेक्ट करने के लिए कैबिनेट ने USOF स्कीम को अप्रूव किया है। इसके अंतर्गत 2,374 गांव जिसमें 1683 अरुणाचल और 691 असम के दोनों जिलों से हैं। इनमें 1533 4जी मोबाइल टॉवर लगाए जाएंगे।”