राजस्थान का रण: अब ED ने डाली अशोक गहलोत के बड़े भाई के ठिकानों पर रेड
नई दिल्ली: राजस्थान में सियासी संकट (political crisis) के बीच ईडी ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के परिवार पर शिकंजा कसा है। प्रवर्तन निदेशालय ने उनके बड़े भाई के यहां छापेमारी की है। ईडी की टीम बुधवार को जोधपुर में सीएम गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत (agrasen gahlot) के आवास पर पहुंची। ये कार्रवाई राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गुजरात और दिल्ली के कई स्थानों पर उर्वरक घोटाले को लेकर जा रही है। जिसके तहत अग्रसेन गहलोत के घर और पूर्व सांसद बद्री राम जाखड़ (badri ram jakhad) के आवास पर छापे मारे जा रहे हैं।
इधर राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी (cp joshi) ने बुधवार को कहा कि वो विधायकों को नोटिस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) दायर करेंगे। उन्होंने कहा कि संविधान में कोर्ट और विधानसभा के अधिकार तय है। मैं स्पीकर के पद की गरिमा का सम्मान बनाए रखने के पक्ष में हूं। उन्होंने कहा मैं कोर्ट का सम्मान करता हूं। पहले कोर्ट ने 21 जुलाई तक का समय दिया तो मैंने उसका सम्मान किया, फिर मंगलवार को कोर्ट ने कहा कि 24 तारीख तक स्पीकर कोई निर्णय नहीं करे मैं उसका भी सम्मान करता हूं।