अब मनीष सिसोदिया का लॉकर खंगालने जाएगी सीबीआई टीम
नई दिल्ली:
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को जानकारी दी कि CBI एक बार फिर मेरे घर आने वाली है. इसकी जानकारी हमे दी गई है. पिछली बार 19 अगस्त को CBI ने मेरे आवास पर 14 घंटे की रेड की, लेकिन उन्हें कुछ मिला नहीं. इस बार वो मेरे लॉकर की तलाशी के लिए आ रही है. मेरे लॉकर में भी आपको कुछ नहीं मिलेगा.
इससे पहले सोमवार को आम आदमी पार्टी ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया. इस दौरान डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि सीबीआई की FIR पूरी तरह फर्जी है. धूल में लट्ठ मारना है तो लिख दो सोर्स, सोर्स के ऊपर FIR है. ऐसा पहली बार हुआ है. सीबीआई ने घर का कोना-कोना छाना, बेडरूम से लेकर बच्चों, परिवार मेरे कपड़े, सब देखा कहीं कुछ नहीं मिला. 14 घंटे तक रेड हुई, लेकिन एक पैसे की बेईमानी का सबूत नहीं मिला. मेरे सचिवालय दफ्तर में भी रेड हुई, कुछ सरकारी फाइलें, कम्प्यूटर, मोबाइल ले गए.
आज सदन के समक्ष रेड की कहानी बताने नहीं आया हूं. हजारों रेड कर लो, कुछ नहीं मिलेगा. दिल्ली के एजुकेशन को आगे बढ़ाने का काम बिल्कुल किया है, वो अगर बेईमानी है तो जो सजा हो दे दो. अभी तक 75 साल से यह होता आया है कि कोई अच्छा काम करे तो सीबीआई लेकर आ जाओ. 7 साल के एक्सपीरियंस के आधार पर कह रहा हूं, एक सीरियल किलर की तरह चुनी हुई सरकारों को हटाने में जितनी मेहनत लगाते हो, उतने से कम में अच्छे स्कूल और अस्पताल बन जाते हैं.