बाँदा
दिल्ली के कंझावला इलाके में कार से 12 किलोमीटर घसीटकर हुई 20 साल की लड़की की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि ऐसा ही एक केस उत्तर प्रदेश के बांदा में सामने आया है जहाँ एक स्कूटी सवार महिला की दर्दनाक मौत हुई है. कहा रहा है कि एक डंपर ने पहले स्कूटी सवार महिला को टक्कर मारी, फिर डम्पर में फंसी स्कूटी को करीब 3 किलोमीटर तक घसीटता गया. इस बीच डंपर में आग लग गई जिसकी वजह से स्कूटी सवार महिला की जलकर मौत हो गई.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया और उसके बाद क्रेन की मदद से डंपर में फंसी महिला की स्कूटी और उसके शव को बाहर निकला गया. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. मृत महिला लखनऊ की रहने वाली थी. डंपर चालक मौके से फरार है.

यह मामला शहर के सर्किट हाउस का है. पुलिस ने बताया कि स्कूटी सवार महिला पुष्पा देवी कृषि विश्वविद्यालय में नौकरी करती थी. पति की मौत के बाद मृत्यु आश्रित कोटे से क्लर्क की नौकरी मिली थी. घटना में स्कूटी डंपर के अंदर जा घुसी. हादसे के चलते डंपर स्कूटी सवार महिला को तीन किलोमीटर तक घसीटता ले गया. इस बीच शॉर्ट सर्किट से डंपर में आग लग गई. घटना में स्कूटी सवार भी जलकर राख हो गई. सूचना पर मौके पर पुलिस फायर बिग्रेड के साथ पहुंची और आग को काबू किया. पुलिस ने शव को ट्रक से खींच कर निकाला है. पुलिस के मुताबिक मृतका के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई.