अब भागलपुर में 9 मजदूरों की मौत, ट्रक और बस में हुई टक्कर
पटना: बिहार के भागलपुर जिले से नवगछिया से जा रही है बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर में करीब दर्जनभर लोगों के मौत की खबर है. हालांकि अभी तक कम से कम 9 मजदूरों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. घटना नवगछिया एनएच 31 खरीक थाना के समीप हुई है. अब तक पांच शव निकाले जा चुके हैं. घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक पर प्रवासी मजदूर सवार थे जो अभी भी ट्रक पलटने के बाद उसके नीचे दबे हुए हैं.
मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंच गई है और फंसे हुए लोगों को निकालने का प्रयास जारी है. वहीं हादसे में घायल 5 लोगों को नवगछिया अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है. आशंका जताई जा रही है कि ट्रक के नीचे तकरीबन 10 मजदूर दबे हुए हैं लेकिन ट्रक को जब तक हटाया नहीं जाएगा तब तक स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.
जानकारी के अनुसार मरने वाले सभी प्रवासी श्रमिक बताये जा रहे है. बताया जा रहा है कि ट्रक पर सवार मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से नवगछिया उतरे थे और वहां से अपने घर जा रहे थे. मलबे में दबे मजदूरों का शरीर दिख रहा है. बताया जा रहा है कि ट्रक पर लोहा लदा था और तेतरी जीरोमाइल के पास साइकिल से घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों ने ट्रक ड्राइवर से आग्रह कर उसपर सवार हुए थे.
टोल टैक्स के आगे एनएच 31 के समीप ट्रक की बस से आमने-सामने से टक्कर हो गई और ट्रक जाकर खाई में गिर गई. इस घटना में ट्रक पर सवार कई प्रवासी मज़दूरों के मलबे में दबे होने की जानकारी मिल रही है. जेसीबी की सहायता से शवों को निकालने के प्रयास कर रही है.