अजय मिश्रा के घर के बाहर नोटिस चस्पा, क्राइम ब्रांच ने बेटे को कल पूछताछ के लिए बुलाया
टीम इंस्टेंटखबर
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट के तेवरों को देखते हुए सरकार तुरंत हरकत में आ गयी. इस नरसंहार के दो आरोपियों की गिरफ़्तारी के साथ ही केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे को शुक्रवार को क्राइम ब्रांच बुलाया गया है और इसके लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया गया है. आशीष को शुक्रवार सुबह 10 बजे क्राइम ब्रांच में बुलाया गया है.
इससे पहले लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में आशीष पांडे और लव कुश को हिरासत में ले लिया गया. दोनों से पूछताछ की जा रही है. इस घटना में आशीष पांडे और लव कुश भी शामिल थे और दोनों घायल भी हुए थे.
आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने बताया कि दो लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. दोनों से पूछताछ में कई सारे सबूत और साक्ष्य मिले हैं. घटना में शामिल तीन आरोपियों की जानकारी मिली है जिनकी मृत्यु हो चुकी है. उन्होंने कहा कि मौके से खोखे भी बरामद हुए हैं जिनकी फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है.
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी घटना पर स्वतः संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट में आज गुरुवार को अहम सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यूपी सरकार को एक दिन का वक्त दिया और कल शुक्रवार को विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया.
लखीमपुर खीरी कांड में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हुई थी जिसमें 2 बीजेपी कार्यकर्ता, एक ड्राइवर और एक पत्रकार शामिल थे. लेकिन हादसे के चौथे दिन यानी आज तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. हादसे में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज है. आरोप है कि उन्होंने ही गाड़ी से किसानों को कुचला था.