बाराबंकी:
भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की लक्ष्य कमांडर विजय लक्ष्मी गौतम,नीलम चौधरी,अनीता गौतम व अनीता प्रसाद ने “लक्ष्य गांव गांव की ओर” अभियान के तहत बाराबंकी के गांव इनायतपुर का दौरा किया और बहुजन समाज के लोगों के साथ में भीम चर्चा की l

नेताओं के भरोसे से नही, अपने भरोसे से ही आगे बढ़ सकते हो अर्थात् बहुजन समाज की जो वर्तमान दुर्दशा है उसका मुख्य कारण हमारे स्वार्थी नेता नगरी है जो हमारे हकों की सुरक्षा के बजाए उसका सौदा करते रहें l

समाज के ज्यादातर लोगों की स्थिति अच्छी नहीं है, व्यवहारिक तौर पर आज भी हमारे लोगों का शोषण होता हैं और कार्यवाही भी उल्टे उन्ही पर होती है और कहीं कानून अपनी कार्यवाही से दबंगों को सजा देने में आगे आता है तब हमारे ये तथाकथित नेता बीच में दलाली करने पहुंच जाते है। यह बात लक्ष्य कमांडरों ने अपने संबोधन में कही l

उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना होगा तभी जाकर समाज का भला हो सकता है l लक्ष्य की महिला कमांडरों ने महापुरुषों की शिक्षाओं तथा लक्ष्य कमांडरों द्वारा समाज के बीच में किए जा रहे कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा की l

इस कार्यक्रम में लक्ष्य कमांडर विजय लक्ष्मी गौतम,नीलम चौधरी, अनीता गौतम,अनीता प्रसाद, प्रदीप बौद्ध, राजू गौतम व देशराज बौद्ध ने हिस्सा लिया l कार्यक्रम के आयोजन की कमान संभाली लक्ष्य कमांडरअवधेश कुमार वर्मा व उनकी टीम ने l