सोनू सूद नहीं, उनकी बहन लड़ेंगी पंजाब विधानसभा चुनाव
टीम इंस्टेंटखबर
इन दिनों बड़े चर्चे चल रहे थे कि मज़दूरों के मसीहा, बॉलीवुड और टॉलीवुड एक्टर सोनू सूद राजनीति के मैदान में उतरने जा रहे हैं मगर अब उन्हों साफ़ कर दिया हैं कि वह नहीं बल्कि उनकी बहन मालविका सूद आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आज़माने जा रही हैं, हालाँकि पार्टी का नाम अभी राज़ में ही रखा गया है और समय आने पर बताने की बात कही गयी है.
बता दें कि सोनू सूद की बहन ने हाल में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात की थी।
मोगा में अपने घर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोनू सूद ने अपनी बहन के बारे में बताया कि लोगों की सेवा करने की मालविका की प्रतिबद्धता बेमिसाल है।
यह पूछे जाने पर कि मालविका किस पार्टी से जुड़ेंगी, सोनू सूद ने कहा, ‘हम पार्टी को लेकर सही समय पर खुलासा करेंगे।’
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान सोनू सूद मुश्किल में फंसे लोगों की मदद के बाद काफी चर्चाओं में रहे। पिछले साल प्रवासी मजदूरों को घर ले जाने की व्यवस्था से लेकर इस साल मरीजों के लिए ऑक्सीजन और बेड मुहैया कराने जैसे काम में सोनू काफी सक्रिय दिखे थे।