दिल्ली:
भारत में इस साल 50 ओवरों का वर्ल्ड कप 2023 होना है। टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा और पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी और पाकिस्तान से 15 अक्टूबर को भिड़ेगी। टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा।

इस बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इसका नया शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत भारत-पाकिस्तान मैच समेत 9 मुकाबलों में बदलाव हुए है। भारत और पाकिस्तान का मैच अब 15 की बजाय एक दिन पहले यानी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा। इसके समेत 9 मैचों के शेड्यूल में बदलाव हुए हैं।

इन 9 मैचों के शेड्यूल में हुए बदलाव

इंग्लैंड Vs बांग्लादेशः 10 अक्टूबर- सुबह 10.30 बजे से

पाकिस्तान Vs श्रीलंका: 10 अक्टूबर- दोपहर 2.00 बजे से

ऑस्ट्रेलिया Vs साउथ अफ्रीकाः 12 अक्टूबर- दोपहर 2.00 बजे से

न्यूजीलैंड Vs बांग्लादेशः 13 अक्टूबर- दोपहर 2.00 बजे से

भारत Vs पाकिस्तानः 14 अक्टूबर- दोपहर 2.00 बजे से

इंग्लैंड Vs अफगानिस्तानः 15 अक्टूबर- दोपहर 2.00 बजे से

ऑस्ट्रेलिया Vs बांग्लादेश: 11 नवंबर- सुबह 10.30 बजे से

इंग्लैंड Vs पाकिस्तान: 11 नवंबर- दोपहर 2.00 बजे से

भारत Vs नीदरलैंड्स: 12 नवंबर- दोपहर 2.00 बजे से