Nokia बना रहा है दो डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फोन
नई दिल्ली: एचएमडी ग्लोबल जब नोकिया को नए अवतार में मार्केट में लेकर आया था तो डिवाइसेज लॉन्च और इनोवेशंस को लेकर हाइप देखने को मिलता था। अब पहले जैसा हाइप भले ही कंपनी ना क्रिएट कर रही हो लेकिन इनोवेशंस और कुछ नया ट्राई करने से पीछे नहीं हटी है। कंपनी एक फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही है और इससे जुड़ी डीटेल्स और लीक्स सामने आए हैं। कुछ महीने पहले सामने आया था कि कंपनी का बीच से मुड़ने वाला फोन इसी साल लॉन्च हो सकता है।
कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा था कि नोकिया ने अपना फोल्डेबल फोन से जुड़ा प्रोजेक्ट बंद कर दिया है। अब एक और भरोसेमंद सोर्स से पता चला है कि नोकिया अब भी अपने फोल्डेबल प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। Nokia Anew नाम के सोर्स की ओर से कहा गया है कि कंपनी का यह प्रोजेक्ट अब भी चल रहा है। यह सोर्स नोकिया स्मार्टफोन्स से जुड़ी सही खबरें पहले भी देता रहा है। हालांकि, नोकिया के फोल्डेबल फोन से जुड़े कोई नए डीटेल्स सामने नहीं आए हैं।
नोकिया के फोल्डेबल फोन में भी दो डिस्प्ले देखने को मिल सकते हैं। इस डिवाइस के लिए अगले साल तक का इंतजार करना पड़ सकता है। नोकिया का फोल्डेबल स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ आ सकता है और कंपनी इसे अगले साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2021 में शोकेस कर सकती है। इसके अलावा नोकिया 5G पर भी फोकस कर रहा है, जिससे फ्यूचर टेक में बाकी कंपनियों को टक्कर दी जा सके।