भारत में Nokia 2.4 लॉन्च
HMD ग्लोबल ने भारत में Nokia 2.4 लॉन्च किया है. नोकिया के नए फोन में एक बार चार्ज करने पर दो दिन की बैटरी लाइफ का दावा किया गया है. इसमें तीन अलग कलर ऑप्शन्स मिलेंगे. फोन में फोटो और वीडियो के लिए दो रियर कैमरे दिए गए हैं. फोन का ग्लोबल लॉन्च सितंबर में नोकिया 3.4 के साथ हुआ था. भारतीय बाजार में फोन का मुकाबला Redmi 9 Prime और Realme Narzo 10 से रहेगा.
Nokia 2.4 की भारत में कीमत 10,399 रुपये इसके एकमात्र 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. फोन को नोकिया इंडिया की वेबसाइट के जरिए प्री-ऑर्डर किया जा सकता है. हालांकि, यह फोन ऑफलाइन स्टोर्स में भी उपलब्ध होगा. इसे 4 दिसंबर से ऑफलाइन के साथ अमेजन और फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकेंगे.
स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा f/2.2 लेंस के साथ और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा f/2.4 लेंस के साथ दिया गया है.
Nokia 2.4 डुअल सिम (नैनो) फोन है, जिसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ दो साल का एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम देने का वादा है जिसमें एंड्रॉयड 11 और एंड्रॉयड 12 शामिल हैं. फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद है जिसमें 20:9 का अस्पेक्ट रेश्यो है. इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हेलियो P22 SoC प्रोसेसर दिया गया है. नोकिया के नए फोन में 3GB की रैम और 64GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.
फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS और एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट मौजूद है. फोन में FM रेडियो सपोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक भी दिया गया है.
Nokia 2.4 में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर और एक गूगल असिस्टेंट बटन भी दिया गया है. फोन में 4,500mAh की बैटरी है. कंपनी ने फोन को एक बार चार्ज करने पर दो दिन तक इस्तेमाल का दावा किया है.