नोएडा के अस्पतालों में दूसरे ज़िलों की कोरोना जांच करने से इंकार
नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में कोरोना केसों आये उछाल के कारण दूसरे जिलों के कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच बंद कर दी गई है। अब नोएडा से सटे दिल्ली और गाजियाबाद के लोग गौतमबुद्ध नगर में जांच नहीं करा सकेंगे। इस बात की पुष्टि गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी की है।
गाजियाबाद के मरीज़ का टेस्ट करने से इंकार
अख़बार में छपी खबर के अनुसार,सेक्टर 62 स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल में सोमवार को इंदिरापुरम से आए संदिग्ध मरीज का कोरोना वायरस टेस्ट करने से मना कर दिया गया। मरीज को यह कहा गया कि आप गाजियाबाद से हैं। हॉस्पिटल का कहना है कि उन्हें सिर्फ गौतमबुद्धनगर के ही संदिग्ध मरीजों के जांच के निर्देश में मिले हैं। इस आदेश के बाद नोएडा से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम, वसुंधरा, खोड़ा और दिल्ली के मयूर विहार, न्यू अशोक नगर के लोगों को दिक्कतें होंगी। यहां के ज्यादातर मरीज नोएडा के अस्पतालों में इलाज के लिए आते हैं।
सोमवार को 76 लोग मिले थे कोरोना पॉजिटिव
गौतमबुद्ध नगर में सोमवार को कोविड-19 की जांच रिपोर्ट में 76 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। अब जनपद में कोविड-19 से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 1011 हो गई है। इस जिले में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या 12 हो चुकी है।