सिद्धू से मुलाक़ात का कोई कार्यक्रम नहीं: राहुल गाँधी
नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस में जारी घमासान के बीच आज कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की राहुल गांधी के साथ मुलाकात करने की खबर थी. हालांकि अब राहुल गांधी ने खुद इस खबर से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू के साथ उनकी मुलाकात नहीं हो रही है और सिद्धू कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास के लिए रवाना हुए हैं.
इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू राहुल गांधी से मुलाकात के लिए आज दिल्ली पहुंचे थे. दरअसल खबर थी कांग्रेस आलाकमान पंजाब कांग्रेस में जारी अंतर्कलह को शांत करने की कोशिशों में जुटे हैं. राहुल गांधी और सिद्धू की मुलाकात इसी कोशिश का हिस्सा बताई जा रही थी. हालांकि अब राहुल गांधी ने कहा है कि उनकी सिद्धू के साथ कोई मीटिंग नही हैं.
वहीं दूसरी ओर बताया ये भी जा रहा है कि पार्टी में अंतर्कलह को शांत करने के लिए हाईकमान नवजोत सिंह सिद्धू को आगामी चुनाव में कैंपेन कमेटी का चेयरमैन बनाएगी, साथ ही उनके समर्थकों को टिकट देकर विवाद को खत्म कर लिया जाएगा ताकि पार्टी एकजुट होकर पंजाब चुनाव में जीत सुनिश्चित कर सके.
कुछ हफ्ते पहले मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पार्टी नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली थी. विधायक परगट सिंह और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुछ अन्य नेताओं ने भी मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.
पिछले कुछ महीने से यह चर्चा चली आ रही है कि सिद्धू सरकार में उप मुख्यमंत्री या फिर संगठन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की भूमिका चाहते हैं. हालांकि पूर्व क्रिकेटर की तरफ से बार-बार यह कहा जाता रहा है कि वह पद के लिए नहीं, बल्कि पंजाब एवं पंजाबियों के अधिकार की बात करते हैं.
वहीं सेंट्रल लीडरशिप द्वारा बनाई गई सुलह कमेटी के सामने 22 जून को अमरिंदर सिंह पेश हुए. सूत्रों की मानें, तो अमरिंदर सिंह ने साफ कह दिया कि वो नवजोत सिंह सिद्धू को अध्यक्ष बनाने के पक्ष में नहीं हैं. वहीं उन्हें डिप्टी सीएम का पद देकर भी नवजोत सिंह सिद्धू को सरकार में जगह देना नहीं चाहते हैं.