राशिद जैसा कोई नहीं
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को पीछे छोड़ दिया है. राशिद ने अब तक 68 टी20 मैचों में 115 विकेट लिए हैं. जबकि टिम साउदी के नाम 95 टी20 मैचों में 114 विकेट हैं.
वैसे टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में बांग्लादेश के स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हैं. उन्होंने अब तक 100 मैचों में 122 विकेट लिए हैं. यदि सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट देखें, तो टॉप-10 में कोई भी भारतीय नहीं है. स्पिनर युजवेंद्र चहल सबसे ज्यादा 79 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं, जो ओवरऑल लिस्ट में 15वें नंबर पर काबिज हैं.
शाकिब ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपना 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. वह टीम के कप्तान भी हैं. अपने 100वें मैच में शाकिब कुछ खास नहीं कर सके. बैटिंग में उन्होंने 11 रन बनाए, जबकि बॉलिंग में एक ही विकेट ले सके.