74 हजार पदों पर नयी भर्ती का कोई वजूद नहीं: राजेश सचान
पीईटी आवेदन तिथि बढ़ाने के लिए 6 जुलाई को युवा मंच का प्रदेशव्यापी आंदोलन
प्रयागराज : 74 हजार पदों पर नयी भर्ती शुरू करने संबंधी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए को युवा मंच संयोजक राजेश सचान ने कहा कि ऐसी कोई भर्ती अस्तित्व में ही नहीं है जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की है। प्रयागराज में छात्रों से जन संपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में 15 हजार टीजीटी पीजीटी और उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में 2020 से 2 हजार असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए चयन प्रक्रिया चल रही है और अगस्त-अक्टूबर में परीक्षाएं प्रस्तावित हैं।
यह दोनों विज्ञापन इन आयोगों द्वारा 2016 के बाद जारी किए गए हैं। इसके अलावा 27 हजार टीजीटी पीजीटी व 17 हजार असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर न तो चयन प्रक्रिया चल रही है और न ही भविष्य में ही प्रस्तावित है। इसी तरह अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में अभी किसी तरह का विज्ञापन जारी नहीं हुआ है। आहर्ता परीक्षा को विज्ञापन नहीं कहा जा सकता है। पीईटी की तरह टीईटी का भी आयोजन हर साल होता है लेकिन जूनियर परिषदीय विद्यालयों में कला संवर्ग में एक बार भी भर्ती नहीं आयी। 6 महीने में आहर्ता परीक्षा से लेकर मुख्य परीक्षा संपन्न करा कर नियुक्ति देने की घोषणा शिगूफेबाजी से ज्यादा कुछ नहीं है। इसी तरह की शिगूफेबाजी कोरोना से निपटने में योगी सरकार द्वारा की गई थी, दावा किया गया था कि एक लाख कोविड बेड हैं, आक्सीजन व वेंटिलेटर आदि की किसी तरह की कमी नहीं है, लेकिन किस तरह प्रदेश में लोगों को राम भरोसे छोड़ दिया गया इसे कौन भूल सकता है। इस बार चुनावों में रोजगार को मौलिक अधिकार बनाने और 5 लाख रिक्त पदों के बैकलॉग को भरने का मुद्दा युवा बनायेंगे और सरकार किसी भ्रम में न रहे कि युवाओं को झांसा देकर निकल जायेगी।
आज पीईटी मुद्दे पर प्रदेशस्तरीय वर्चुअल मीटिंग में 6 जुलाई को प्रदेशव्यापी आंदोलन का निर्णय लिया गया। इसके तहत प्रयागराज समेत सभी जिला व तहसील मुख्यालयों में प्रशासन को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा जायेगा। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों व ईमेल-ट्वीट के माध्यम से भी हजारों ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजें जायेंगे। वर्चुअल मीटिंग का संचालन करते हुए युवा मंच की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुलदीप कुमार ने कहा कि प्रारंभिक आहर्ता परीक्षा के आवेदन में वेबसाइट व सर्वर समस्या के चलते करीब 10 लाख छात्रों के आवेदन से ही वंचित कर दिया गया है, इन्हें न्याय दिलाने के लिए युवा मंच सड़क से लेकर न्यायालय तक संघर्ष करेगा। उन्होंने कहा कि 6 जुलाई के बाद मुख्यमंत्री द्वारा आवेदन तिथि बढ़ाई नहीं गई तो युवाओं को मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा। वर्चुअल मीटिंग में ईशान गोयल, कुलदीप निषाद, जय प्रकाश यादव, विवेक यादव, निर्मल कुमार, राहुल मौर्य, सूरज द्विवेदी, सुमित कुमार, विजय प्रजापति, सचिन कुमार, अब्दुल हलीम अंसारी, विकास यादव आदि मौजूद रहे।