नेटवर्क नहीं, फिर भी चलेगा गूगल मैप्स
गूगल मैप्स के भरोसे ट्रिप पर निकल जाते हैं तो इस ट्रिक को ना भूलें. इस ट्रिक से आपको काफी फायदा होगा. कई बार आप ऐसी जगह पर पहुंच जाते हैं जहां ना तो नेटवर्क मिलता है ना गूगल मैप्स चलता है. ऐसे में आप बीच रास्ते में फंस जाते हैं ना तो आगे बढ़ सकते हैं ना पीछे हट सकते हैं. ऐसी सिचुएशन से बचने के लिए आप अपने घर से निकलने से पहले गूगल मैप्स में ये सेटिंग जरूर करलें.
गूगल मैप्स को ऑफलाइन चलाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है, इसके लिए बस आपको गूगल मैप्स ओपन करना है. इसके बाद राइट कॉर्नर पर अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें. प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद Offline Maps के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद यहां पर आपको SELECT YOUR OWN MAP का ऑप्शन शो होगा. इस पर क्लिक करें. यहां पर आपको मैप मिलेगा, मैप में अपनी लोकेशन सेट करें.
इसके बाद नीचे दिए गए डाउनलोड के ऑप्शन से मैप डाउनलोड करलें. इससे बाद आपका मैप डाउनलोड हो जाएगा, ये मैप आप बिना इंटरनेट के भी ओपन कर सकते हैं. इसके बाद आपको मैप देखने के लिए ऑनलाइन गूगल मैप नहीं चलाना पड़ेगा. आप इस डाउनलोडेड मैप में रास्ता देख सकते हैं.
इसके लिए आपको गूगल मैप में बार-बार देखने के लिए स्क्रीन पर टैप नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए आप गूगल असिस्टेंट को कमांड दे सकते हैं या सवाल पूछ सकते हैं, इससे आप सड़क पर ध्यान से गाड़ी भी चला पाएंगे और रास्ता भी पता चलता रहेगा. लेकिन ये फीचर सभी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है. लेकिन एक बार आप इसे ट्राई कर सकते हैं अगर ये काम करता है तो इसके इस्तेमाल से आपको काफी आसानी हो सकती है.
ध्यान रहे कि ऑफलाइन गूगल मैप्स का फायदा तभी होगा जब आप किसी भी लोकेशन पर जाने से पहले घर से ही अच्छे नेटवर्क में ऑफलाइन मैप डाउनलोड कर लेंगे.