एटलस साइकिल के बाद पैसा नहीं, बंद की साहिबाबाद फैक्ट्री, 1000 मज़दूर बेरोज़गार
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी साइकिल बनाने वाली कंपनी एटलस ने अपनी गाजियाबाद के साहिबाबाद में स्थित सबसे बड़ी फ़ैक्ट्री को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है. बुधवार को सुबह जब मज़दूर काम करने पहुंचे तो उन्होंने कंपनी के बाहर एक नोटिस लगा पाया जिसमें लिखा था कि कंपनी के पास फ़ैक्ट्री चलाने का पैसा नहीं है.
एटलस साइकिल ने साहिबाबाद की फ़ैक्ट्री बंद कर दी है. फैक्ट्री के लगभग 1000 से ज़्यादा श्रमिकों को ले ऑफ़ किया गया है. साहिबाबाद की एटलस की यह फ़ैक्ट्री 1989 से चल रही है.
एटलस साइकिल ने साहिबाबाद की फ़ैक्ट्री में लॉकडाउन से पहले हर महीने दो लाख साइकिलें बनाई जा रही थीं. अब हालत यह है कि फैक्ट्री के मजदूरों और कर्मचारियों को मई माह का वेतन भी नहीं दिया गया है.