ICC टी20 विश्व कप टीम में कोई भी भारतीय खिलाडी नहीं, बाबर को मिली कमान
स्पोर्ट्स डेस्क
आईसीसी ने पुरुष टी20 विश्व कप समाप्त होने के बाद टीम की घोषणा की गयी है। 12 सदस्यीय इस टीम में एक भी भारतीय खिलाड़ी जगह नहीं बना पाए। पाकिस्तान टीम के कप्तान और विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बाबर आजम को कप्तान बनाया गया है।
एशियाई देशों से 4 खिलाड़ी जगह बनाने में सफल रहे। बाकी खिलाड़ी चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, उपविजेता न्यूजीलैंड, सेमीफाइनलिस्ट इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के हैं। वेस्टइंडीज से भी कोई खिलाड़ी जगह नहीं बना सके। ये टीम दो बार की चैंपियन हैं। टीम ने इस बार खराब प्रदर्शन किया था।
आईसीसी ने पाकिस्तान के तेज गेंजबाज शाहीन शाह अफरीदी को 12वां खिलाड़ी चुना है। शाहीन ने विश्व कप में 7 विकेट चटकाए थे। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर, लेग स्पिनर एडम ज़म्पा और सीमर जोश हेज़लवुड को जगह दी गई है। दक्षिण अफ्रीका के एडन मारक्रम को चुना गया है। इंग्लैंड के हरफनमौला मोईन अली भी टीम में हैं। साउथ अफ्रीका के एनरिक नॉर्खिया भी है।
विकेटकीपर के रूप में इंग्लैंड के ऐस जोस बटलर, कप्तान के रूप में पाकिस्तान के बाबर आजम, न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के ट्रेंट बोल्ट और श्रीलंका के स्टार वानिंदु हसरंगा भी शामिल हैं।