अदनान
पीसीबी के नए बने चेयरमैन रमीज़ राजा ने आज अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस में यह साफ़ कर दिया कि निकट भविष्य में भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी तरह की दिव्पक्षीय श्रंखला की कोई उम्मीद नहीं है.

रमीज़ से क्रिकेट के हवाले से दोनों देशों के बीच रिश्तों की बहाली का सवाल किया गया था. इसके अलावा रमीज़ ने कहा कि भारत के साथ क्रिकेट मैचों की बहाली के लिए अब पीछे पीछे भागने वाल नहीं।

रमीज़ राजा इसी के साथ ही इस बात के संकेत भी दे दिया कि मोहम्मद आमिर, शोएब मालिक और वहाब रियाज़ जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों की पाकिस्तान की टीम में कोई जगह नहीं है. रमीज़ राजा ने कहा इन खिलाड़ियों के अनुभवों की राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे लड़कों को बहुत ज़रुरत है.

रमीज़ राजा ने टीम में शामिल किये नौजवान खिलाडियों को बेख़ौफ़ क्रिकेट खेलने की बात कही. रमीज़ ने कहा कि इन लोगों को टीम से बाहर होने का डर निकालना होगा भले ही कुछ मैचों में वह नाकाम हो जाएँ।