मोदी के नाम पर वोट मिलने की गारंटी नहीं: केंद्रीय मंत्री
टीम इंस्टेंटखबर
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बाद अब मोदी सरकार के मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का भी मानना है कि भाजपा को अब सिर्फ मोदी के नाम पर नहीं मिलने वाले हैं. गौरतलब है कि अगले कुछ महीनों में यूपी समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बीजेपी के एक कार्यक्रम में बुधवार को कहा, “नरेंद्र मोदी का साया हम पर है, हमारे प्रदेश पर है, लेकिन सिर्फ़ मोदी जी के नाम पर हमें वोट मिल जाएंगे, इसकी कोई गारंटी नहीं है।”
इससे पहले पिछले महीने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा था कि केवल मोदी लहर के भरोसे बीजेपी चुनाव नहीं जीत सकती। वहीं, अब इस बार केंद्रीय मंत्री और गुड़गांव से सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने इस तरह की बात को कह फिर से राजनीतिक हवा दे दी है।
राव इंद्रजीत सिंह कुछ साल पहले भाजपा में शामिल हुए हैं और वो अभी मोदी कैबिनेट में केंद्रीय मंत्री हैं। उन्हें हरियाणा के बड़े नेताओं में शामिल किया जाता है। यूपीए की सरकार में मंत्री रह चुके राव इंद्रजीत सिंह पांच बार सांसद और चार बार विधायक रह चुके हैं।