राज्यसभा उपसभापति हरिवंश के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
नई दिल्ली: कृषि संबंधी दो विधेयक ध्वनि मत से राज्यसभा में पास होने के बाद विपक्षी दल राज्यसभा उपसभापति हरिवंश के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं। विपक्ष की तरफ से इस बात का दावा किया जा रहा है कि 12 दलों की सहमति से उपसभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है।
अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला
अहमद पटेल ने कहा कि राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश जी को लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा करनी चाहिए, लेकिन इसके बजाय उनके रवैये ने आज लोकतांत्रिक परंपराओं और प्रक्रियाओं को नुकसान पहुंचाया है। इसलिए हमने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है।
वैंकेया नायडू के आवास पर उच्च स्तरीय बैठक
बताया जा रहा है कि इस हंगामे के बाद राज्यसभा के सभापति बहुत चिंतित हैं और संभावना है कि हंगामा करने वाले और कागजों को फाड़ने वाले सांसदों के खिलाफ कार्रवाई हो। राज्यसभा के अध्यक्ष वैंकेया नायडू के आवास पर हुई उच्च स्तरीय बैठक, उपसभापति हरिवंश, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी मौजूद रहे।