लेह में बोले राजनाथ, स्वाभिमान से समझौता नहीं
लद्दाख: भारत व चीन सीमा पर जारी तनाव को कम करने के चल रहे प्रयासों के बीच देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (rajnath singh|लेह व लद्दाख (Leh and Ladakh) के अग्रिम चौकी पर दौरा करने के लिए पहुंचे हैं। अपने दो दिवसीय लेह और जम्मू-कश्मीर दौरे के पहले दिन लेह में चीन सीमा पर LAC के करीब बनी भारतीय सेना की अग्रीम चौकी पर पहुंचे राजनाथ सिंह ने चीन को दो टूक कहा है कि दुनिया की किसी भी ताकत को देश की एक भी इंच जमीन पर कब्जा नहीं करने देंगे।
स्वाभिमान सबसे ऊपर
हमारे लिए देश का स्वाभिमान (self respect) सबसे ऊपर है और इससे कोई समझौता नहीं होगा। हमारे सैनिकों की शहादत बेकार नहीं जाएगी और हमें उनके शौर्य पर गर्व है। चीन सीमा पर बनी अग्रीम चौकी लुकुंग पहुंचकर राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना, बिहार रेजीमेंट और आईटीबीपी जवानों से मुलाकात की और उनको संबोधित किया।
जवानों की शहादत भुलाई नहीं जा सकती
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हाल ही में जो भारतीय और चीनी सेना के जवानों के बीच PP14 पर जो हुआ और कैसे कुछ जवानों ने अपनी शहादत दी उसे भूलाया नहीं जा सकता। मुझे आज आप लोगों से मिलकर खुशी हो रही है साथ ही दुखी भी हूं क्योंकि हमारे कुछ जवानों ने शहादत दी है। मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देता हूं।