नीतीश को मिला न्योता, कल सातवीं बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
पटना: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) विधानमंडल दल के नवनिर्वाचित नेता श्री नीतीश कुमार कल सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे ।
राज्यपाल ने दिया न्योता
श्री कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश कर लौटने के बाद यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजग विधानमंडल दल के नेता के तौर पर उन्हें चुने जाने की जानकारी उन्होंने राज्यपाल को दी । राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया है । उन्होंने कहा कि कल शाम 4:00 से 4:30 के बीच राजभवन में वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे ।
बने राजग विधायक दल के नेता
इससे पहले जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) विधायक दल का नेता चुना गया ।
नई सरकार में मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री आवास पर हो रही इस बैठक में नीतीश कुमार के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फड़नवीस, पार्टी के प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) नेता जीतन राम मांझी और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) पार्टी के नेता मुकेश सहनी शामिल हुए।
जेडीयू ने चुना विधायक दल का नेता
इससे पहले जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) विधायक दल का नेता चुन लिया गया ।