वर्चुअल रैली में नीतीश ने किया कब्रिस्तानों का ज़िक्र
पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के चुनावी मैदान में उतरने के लिए वर्चुअल रैली के जरिए आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी बिगूल फूंक दिया है. वर्चुअल रैली में उन्होंने लालू- राबड़ी राज को निशाने पर लिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोला.
मियां-बीबी के राज की बात
उन्होंने कहा कि लालू राज में जो अपराध था उसके बारे में बताना चाहिए. मियां-बीबी के राज में लोग कैसे गाड़ी से बदूंक निकाल कर चलते थे. आगे उन्होंने कहा कि हम लोगों को मौका मिला तो पहले क्या थी? बिना नाम लिए तेजस्वी पर अटैक करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोग क्या क्या बोलते हैं और खबर छप भी जाती है.
पहले होता था सामूहिक नरसंहार
पहले सामूहिक नरसंहार होता था और आज क्या स्थिति है जरा बताइए. हर प्रकार से हम लोगों ने काम किया, लेकिन कुछ लोग कुछ भी बोलते रहते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म को हम बर्दाश्त नहीं कर सकती है. जीरो टोलरेंस पर हम काम करते हैं और कहीं भी गलत चीज बर्दाश्त नहीं कर सकते.
कब्रिस्तानों का ज़िक्र
उन्होंने अपने संबोधन में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वोट लेने वाले लोग काम नहीं बता पाते है. हमारी सरकार ने 6299 कब्रिस्तानों के दिवारो का घेराबंदी कराया. मुख्यमंत्री ने जदयू मुख्यालय में बने नवनिर्मित ‘कर्पूरी सभागार’ के मंच से ‘निश्चय संवाद’ को संबोधित किया.
सबसे ज़्यादा कोरोना टेस्टिंग का दावा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार की तरफ उंगली उठाने वाले लोगों को अब जवाब मिल चुका है. आज देश में सबसे ज्यादा कोरोना कि टेस्टिंग बिहार के अंदर हो रही है और रिकवरी रेट के मामले में हम देश के अंदर दूसरे नंबर पर हैं.