देवरिया में होगी निषाद आरक्षण महापंचायत
योगी के गढ़ में तेजी से उठ रही है निषादों की आवाज, आरक्षण नहीं तो भाजपा को वोट नहीं
अनुसूचित जाति की मांग को लेकर निषाद, कश्यप, बिंद समाज सर्वदलीय निषाद कश्यप यूनियन के बैनर तले कुंवर सिंह निषाद के नेतृत्व में निषाद महापंचायत 19 सितंबर को देवरिया के रुद्रपुर में आयोजित की जायेगी महापंचायत हेतु जिलेभर में आंदोलन इस्तर पर गाँव-गाँव जाकर जनसंपर्क किया जा रहा है।
कार्यक्रम संयोजक महेंद्र निषाद ने जानकारी देते हुए बताया कि महापंचायत हेतु पूरी टीमें दिन रात एक किये हुए हैं सभी दलों में कार्यरत समाज के नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है साथ ही पूरे पूर्वांचल के जिलों में में संपर्क किया जा रहा है निषाद, बिंद बाहुल्य क्षेत्रों के प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्यों और प्रमुख समाजसेवी जनों को जिम्मेदारी दी गई है आरक्षण महापंचायत का आयोजन ऐतिहासिक होगा।
विदित रहे कि यूनियन के संयोजक कुंवर सिंह निषाद के नेतृत्व में 11 जुलाई को मथुरा से आरक्षण पदयात्रा का आरंभ हुआ था, वाराणसी में यात्रा निकालने को लेकर पुलिस के साथ टकराव और मारपीट हुई थी जिसमें 11लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था, यूनियन को प्रदेशभर में निषाद कश्यप बिंद समाज का जोरदार समर्थन मिल रहा है।